ई-श्रम कार्ड पर 2 लाख रुपये बीमा श्रमिको के लिए ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्
ई-श्रम पोर्टल क्या है ? (What is e-SHRAM Portal?)
ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा | ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. प्रवासी कामगारों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी | ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है |2 लाख रुपये का फ्री एक्सीडेंटल बीमा
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर श्रमिक को 2 लाख रुपये के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा | इसमें एक साल का प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी | रजिस्टर्ड श्रमिक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पूर्ण विकलांगता या मृत्यु होने पर २ लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी और आंशिक रूप से विकलांग होने पर १ लाख रूपये का भुगतान किया जावेगा |अन्य सुविधाए
- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि
- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा
ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता
वे सभी श्रमिक/कामगार जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष के मध्य है |श्रमिक/मजदूर/कामगार में उदहारण स्वरूप निम्न व्यक्ति शामिल है जो ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है :
घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि |
ई-श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र नहीं है ?
वह व्यक्ति जो इनकम टेक्स जमा करते है या वे जो CPS(Central Pension Scheme) या NPS(National Pension Scheme या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्य है |आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर (With IFSC Code)
ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply for e-Shram card ?)
- किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में e-SHRAM पोर्टल पेज का आधिकारिक वेब पता – https://www.eshram.gov.in/ टाइप करें |
- इसके बाद होमपेज पर, "ई-श्रम पर पंजीकरण करें (Register on e-shram)" पर क्लिक करें |
- इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा |
- सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर यूजर को अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा |
- कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्य हैं और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें |
- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता डिटेल आदि दर्ज दें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें |
- अगर आपको अपने निकटतम सीएससी ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आप eshram.gov.in पर जाकर CSC Locator पर क्लिक करे
- फिर अपना प्रदेश और जिला सिलेक्ट करे
- आप वहा पर इसके बाद अपना पिन कोड डालकर निकटतम CSC ढूंढ सकते है |
सहायता
राष्ट्रीय सहायता केंद्र : 14434सहायता केंद्र पर भाषा समर्थन : हिन्दी, इंग्लिश (English), तमिल (தமிழ்), बंगाली (বাংলা), कन्नड (ಕನ್ನಡ), मलयालम (മലയാളം), मराठी (मराठी), ओडिया (ଓଡ଼ିଆ), तेलगु (తెలుగు), और असमी (অসমীয়া)
समय : सोमवार से शनिवार सुबह ८ से रात ८ बजे तक
शिकायत हेतु लिंक: www.gms.eshram.gov.in
COMMENTS