GSTR Return Cycle Process GST रिटर्न चक् सबसे पहले आप या आपका सप्लायर अपना GSTR-1 फाइल करता है आप या आपका खरीदार का GSTR-2A ऑटो पोपुलेट होता है GSTR-1
GSTR Return Cycle Process | GST रिटर्न चक्र :
- सबसे पहले आप या आपका सप्लायर अपना GSTR-1 फाइल करता है
- आप या आपका खरीदार का GSTR-2A ऑटो पोपुलेट होता है GSTR-1 के आधार पर | आप अपना रिटर्न समय पर जरुर भरे अन्यथा आपको पेनल्टी भरना पड़ सकती है जो की अधिकतम 5000/- या 200 रु ( for SGST Rs 200 for CGST Rs 200 ) प्रतिदिन है |
- आपके पास या आपके खरीदार के पास GSTR-2A में भरी गयी जानकारी /बिलो को सही करने का विकल्प रहता है आप दिए गए बिल जिनमे गलतिया हो या जिन्हें आपने या आपके सप्लायर ने उपलोड नहीं किया हो वे GSTR-2 में entry कर सकते है | यह आप दो तरीको से कर सकते है या तो पोर्टल पर जाकर या अधिक बिल होने की स्थति में GSTR Return Utility के माध्यम से |
- जब आप या आपका खरीदार GSTR-2 फ़ाइनल करता है उसके पश्चात आप अपनी इनपुट क्रेडिट का इस्तेमाल करते है |
- GSTR-2 के फाइल होने के बाद उस महीने का GSTR-3 ऑटो पोपुलेट होता है जिसमे आपकी tax liability आती है tax return फाइल तभी माना जाता है जब आप अपने कर दायित्य को शून्य कर दे |
COMMENTS